Corona Virus: फिलहाल सेक्स संबंध बनाना सुरक्षित है या नहीं, कब बनाना होगा सही?

Corona Virus: फिलहाल सेक्स संबंध बनाना सुरक्षित है या नहीं, कब बनाना होगा सही?

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस इस समय पूरे दुनिया में फैल चुका है। इसकी वजह से रोजाना तकरीबन हजारों लोगों की मौत हो रही है। यही वजह है कि लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है। वहीं यह वायरस बड़ी आसानी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है। अभी तक इलाज ना मिल पाना भी इसकी सबसे बड़ी समस्या है लेकिन राहत की बता है कि लगातार इससे बचने के लिए तरह-तरह के सलाह दिए जा रहे है। उनमें से एक है सोशल डिस्टेंसिंग। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। उनमें से एक सवाल भी है कि क्या कोरोना वायरस सेक्स से फैलता है?

पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए काफी है एक 'प्यार भरा चुंबन'

क्या सेक्स या करने से फैलता है कोरोना वायरस?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि कोरोना वायरस सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिसीज नहीं है। लंदन के डॉक्टर एलेक्स जॉर्ज का कहना है, 'अगर आप किसी के साथ पहले से ही रिलेशनशिप में हैं और शख्स के साथ एक तरह के ही माहौल में रह रहे हैं तो उस माहौल में किसी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए। हालांकि, अगर आप दोनों में से किसी को भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं तो आपको दूरी बना लेनी चाहिए और अपने ही घर में आइसोलेशन में चले जाना चाहिए।

आप भले ही एक साथ क्यों ना रहते हों, लक्षण दिखने पर आपस में कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखें। अगर आपमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण भी हैं और अगर आप अपने पार्टनर से कोई दूरी नहीं रखते हैं तो निश्चित रूप से आपका पार्टनर भी कोरोना से संक्रमित हो जाएगा।

वहीं इस समय नए लोगों से शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपमें कोरोना खतरा बढ़ने की संभावना हो सकती है। कुछ लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण ऊपर से नहीं दिखाई देते हैं। हाल ही में चीन में ऐसे कई मामले देखे गए हैं जिनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण ना दिखने के बावजूद वो संक्रमित पाए गए थे। अगर आपको लगता है कि आप पूरी तरह से फिट हैं तब भी आप इस बीमारी को दूसरे तक पहुंचा सकते हैं। नजदीकी संपर्क और किस करने से यह और लोगों तक भी जा सकता है।

डॉक्टर एलेक्स का कहना है कि अगर आपने किसी को किस किया है या आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आए हैं जिसमें अब कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो अपने आप को तुरंत आइसोलेट कर लें और अपने लक्षणों को भी बारीकी से देखें। अगर आपमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो सतर्क हो जाइए। अगर आपके लक्षण गंभीर हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपना टेस्ट कराएं।

 

इसे भी पढ़ें-

बेहतर सेक्स लाइफ के लिए डाइट कैसी होनी चाहिए?

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।